*झांसी से ब्यूरो गिरवर सिंह की रिपोर्ट*
झांसी जनपद के थाना मऊ मऊ रानीपुर के ग्राम बड़ा गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार की शाम 5:00 बजे उसकी लड़की घर से गांव में लगे हाट बाजार जा रही थी। तभी गांव का ही एक युवक रास्ते में रोककर उसके साथ बदतमीजी छेद खानी करने लगा विरोध करने पर उसकी मारपीट कर दी। युवती ने अपने घर पर फोन कर घटना कि जानकारी परिजन को दी । मौके पर पहुंची उसकी मां व भाई ने उस युवक से लड़के के साथ की गई हरकत ओर मारपीट करने का कारण पूछा तो ओर आग बबूला हो गया और उस युवक ने युवती की मां के सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। मा को बचाने आए उसके लड़के के साथ भी मारपीट करदी तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घायल महिला को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक आज दूसरे दिन भी मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया
Contact This News Publisher