वाराणसी से वंदना पांडेय
*एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद,भेजा जेल*
*लोहता* : लोहता थाने की पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
पकड़ा गया युवक धमरिया पानी टँकी के पास गांजे की डिलेवरी के लिए ग्राहक का इंजतार कर रहा था उसकी गतिविधियों की सूचना पुलिस को कई माह से लगातार मिल रही थीl
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण,अमित वर्मा के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया।
लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि अवैध गांजे के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति थाना क्षेत्र के धमरिया मोहल्ला नहर पुलिया के पास खड़ा होकर कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है।
मुखबिर की सूचना मिलते ही लोहता थाने के कोटवा चौकी इंचार्ज दिनेश मौर्या,उपनिरीक्षक सुशील कुमार पांडेय,कांस्टेबल जावेद अहमद,कांस्टेबल धीरज कुमार,कुलदीप यादव ,आदित्य कुमार,अजीत कुमार,विजय कुमार टीम ने धमरिया पहुंचकर संदिग्ध खड़े व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करते हुए तलाशी लीl
आरोपी के पास से अवैध गांजा पुलिस टीम ने बरामद कर लिया l
आरोपी को पकड़ कर पुलिस लोहता थाने ले आई जहां पर गांजा तस्कर मंगल उर्फ अब्दुल नसीर 50 वर्ष पुत्र मजीद निवासी ग्राम मोहल्ला धमरिया थाना लोहता जनपद वाराणसी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 027/022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Contact This News Publisher