मऊ (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड सं० 7 मुबारकपुर में स्थित भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर व खाकी बाबा कुटी ट्रस्ट के मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत सोमवार को मंदिर में प्राचीन व खण्डित प्रतिमाओं के स्थान पर श्रीराम लक्ष्मण,जानकी, हनुमान,राधा-कृष्ण, शिवलिंग,पार्वती, कार्तिकेय व गणेश जी की नवीन प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा व स्थापना हवन-पूजन के विधि-विधानपूर्वक की गई। हवन-पूजन का कार्यक्रम रमाकांत चतुवेर्दी,प्रेम कुमार चतुर्वेदी, संतोष दूबे,अनुराग पाठक,आशीष तिवारी व ने संपन्न कराया। शाम को भजन संध्या के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजक मंडल के मुख्य यजमान फूलचंद वर्मा,अध्यक्ष अविनाश लाल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, मनोज कुमार वर्मा, अमित वर्मा, प्रशांत वर्मा, सुभाषचंद्र जायसवाल, श्रेय उपाध्याय, राजकुमार मौर्य,निर्जल चौरसिया, संदीप प्रजापति, डॉ० गोलक राय, प्रशांत वर्मा, कतवारू सेठ,श्रवण मद्धेशिया, विकास पाण्डेय आदि लोग के साथ बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Contact This News Publisher