*पंचायत भवन में चोरी के 24 घंटो के बाद भी नही हुई प्राथमिकी दर्ज*
भगवानपुर(बेगूसराय) थाना क्षेत्र के मेंहदौली पंचायत भवन में चोरी के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन में सोमवार को भिंडीलेटर तोड़कर उक्त पंचायत भवन से एलईडी टीवी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था जिसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उक्त चोरी का प्राथमिकी दर्ज स्थानीय थाना में नहीं किया गया है वही उक्त चोरी के बारे में उक्त पंचायत के कार्यपालक सहायक विजय राम ने बताया कि सोमवार को हम उक्त पंचायत भवन के बगल से गुजर रहे थे तभी देखा कि पंचायत भवन पर कुछ लोग जमा होकर ताका झांकी कर रहे थे जब हम रुककर देखे तो पता चला कि उक्त पंचायत भवन में चोरी हो गया है जिसमे अज्ञात चोरों के द्वरा पंचायत भवन में लगे एलईडी टीभी को चोरी कर लिया गया है जिसकी जानकारी हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर मुकेश कुमार को दे दिया है वही मेंहदौली पंचायत के मुखिया शिव शंकर महतो ने बताया कि पंचायत भवन का चार्ज नहीं मिलने के कारण हमें ज्यादा कुछ पता नही है हमारे पंचायत के वार्ड सदस्य पति के द्वरा सूचना मिली थी की पंचायत भवन में चोरी हो गया है जिसपर हमने स्थल पर जाकर देखा तो कार्यपालक सहायक विजय राम पंचायत भवन पर मौजूद थे जिनके द्वरा बताया गया कि उक्त पंचायत भवन में लगे एलईडी टीभी चोरी कर लिया गया है जिसकी सूचना हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को दे दिया है वही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक चोरी संबंधित कोई आवेदन नही आया है।
Contact This News Publisher