बेगूसराय! जिले के एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दिया कि बेगूसराय पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपनी ओर से अपराधियों के विरुद्ध लगातार मुहिम चला रही है !उस क्रम में कल हमलोगों को एक बड़ी सफलता मिली है! एसपी ने बताया कि हम लोगों को कुछ दिनों से मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव और उसके आसपास के एरिया क्षेत्र में कुछ अपराधिक गैंग के द्वारा अवैध रूप से हथियार तस्करी का गिरोह चलाया जा रहा था! इस बारे में लगातार सूचना हमें मिल रहे थी! उस सूचना केआधार पर मेरे द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया!इस टीम में एसएचओ मटिहानी विवेक भारती,हमारे टेक्निकल सेल के लोग और हमारे चीता बल के कुछ बहादुर जवान इसमें शामिल थे! जब हम लोगों को इसकी सूचना पुख्ता रूप से मिल गयी! उसके बाद पुलिस ने अपने कुछ जवानों को अवैध हथियार को खरीदने के लिए खरीदार बनाकर यहां भेजा! एसडीपीओ सदर ने एक अच्छे से टीम को तैयार कर ब्रीफ किया ! उस घर के आस-पास पहले फोर्स की घेराबंदी कराई गई और सही समय देख कर छापेमारी की गई! एसपी ने बताया कि इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोलियां मिली है !इसमें तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है! इसमें एक का नाम बालयोगी सिंह दूसरे का नाम अभिषेक सिंह और तीसरे का नाम रौनक सिंह है!
यह तीनों मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं!तीनों का घर आसपास में ही है! तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है! तीनों अपराधी पिछले 2 वर्षों से अवैध हथियार की तस्करी कर बेचने का काम कर रहे थे! इनके घर से छापामारी में पुलिस ने रंगे हाथ एक राइफल, तीन पिस्टल , व पिस्टल के मैगजीन 07,देसी कट्टा जो बड़े साइज के हैं तीन, देसी कट्टा 8 , बंदूक बिना वायरल का एक, और जिंदा कारतूस 68 तथा 4 मोबाइल भी बरामद किए! कुल मिलाकर 16 छोटे और बड़े हथियारों को पुलिस ने बरामद किया है! तीनों को जेल भेजा जा रहा है! हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि तीनों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द इन्हें सजा दिलवाये!इस सफलता को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि अपना मान रही है! एसपी ने कहा कि इस अच्छी सफलता के लिए सदर एसडीपीओ अमित कुमार को मेरे द्वारा प्रशस्ति पत्र और मटिहानी एसएचओ विवेक भारती को नगद 5000 रुपया और प्रशस्ति पत्र के अलावे चीता बल व अन्य जवानों को भी प्रशस्ति पत्र मेरे द्वारा दिया गया है! इस तरह का अभियान जिले के अंदर शराब माफिया और अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध लगातार चलती रहेगी!