रायबरेली-बछरांवा-उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के बछरावां विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बहादुरपुर में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डॉक्टर दीपाली चौहान वैज्ञानिक गृह विज्ञान ने बताया की आज बाहर की वस्तुओं का सेवन ना करें क्योंकि उसके खाने से ज्यादातर लोग बीमार होते हैं इसलिए अपने अपने घरों में सब्जियों का उत्पादन करें ताकि परिवार में ना कोई बीमारी हो और पूरी तरह से परिवार स्वस्थ भी रहे डॉ दीपाली चौहान ने कहा सब्जियां कड़ाही में बनाएं जिससे महामारी के समय महिलाओं को खाने में कोई बीमारी नहीं आने का डर नहीं रहता है और वह स्वस्थ भी रहती हैं और इस मौके में कृषि विभाग की अध्यक्ष नीलमा ने बताया घर का खाना और हरी सब्जियां महिलाओं को खाना चाहिए और पूरे परिवार को बना कर खिलाना भी चाहिए जिससे परिवार स्वस्थ रहे इस मौके पर मंजू श्रीवास्तव ब्लॉक ऑफिसर विनीता अवस्थी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संपत्ति देवी गुड्डी शर्मा रामावती और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495