उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले जमालपुर थाना अंतर्गत जीवनाथपुर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य चल रहा ओवरब्रिज के दोनों साइड नाली ना होने के कारण सड़क पर रहने वाले लोग का पानी रोड पर बहता है जिससे आने जाने वालों को कठिन समस्या का सामना करना पड़ता है आपको बता दें कि लगभग 5 साल से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है उसके बावजूद दोनों तरफ नाली ना होने के कारण रोड के अगल-बगल वाले घरों का पानी रोड पर बहता है आने जाने वाले समस्त लोगों को नाली के पानी में से होकर आना जाना पड़ता है वहीं पर स्कूल आने जाने बच्चों को भी उसी नाली के पानी में से होकर आना जाना पड़ता है बता दे कि इसकी जानकारी कई बार अधिकारियों अवगत कराया गया लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जहां पर बच्चे ज्ञान पाने के लिए जाते हैं वहीं पर ऐसे ही रोड पे लगे गंदे नाली के पानी से गुजरकर बच्चों को जाना पड़ता है । बारिश होने ये पानी गंदे नाले के पानी लोगो के घरों में जाने लगता है बता दे कि ये मार्ग जीवनाथपुर से कंचनपुर के नाम से जाना जाता है।
Contact This News Publisher