रोजगार सेवक गांव के कार्य के लिए पैसा मांगते हुए कार्य में किया धांधली
महाराजगंज जिले के ब्लॉक बृजमनगंज तहसील फरेंदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरैची के हम निवासी हैं निवेदन है कि हम प्रार्थी धरैची क्षेत्र के बृजमनगंज तहसील फरेंदा जनपद महाराजगंज के निर्वाचित बीडीसी गांव के पंचायत सेवक जुबेर अहमद अपने पदीय दायित्व का निर्वाहन नहीं करते हैं ग्राम पंचायत धरैची को भैसहवा पोखरी खुदाई कार्य के लिए 26 हजार रुपए मांग रहे थे प्रार्थी द्वारा 10000 गूगल पे पर ट्रांसफर भी किया गया जुबेर अहमद के खाते में कर दिए लेकिन पोखरी खुदाई का कार्य इनके हस्ताक्षर के बिना रुक गया जिसकी वजह से धनराशि और मागा जा रहा है जिससे कि तब विकास का कार्य शुरू किया जाएगा रोजगार सेवक जुबेर अहमद के विकास कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण ग्राम पंचायत की काफी क्षति हो रही है अतः अनुरोध है कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी रोजगार सेवक का जांच करके कार्रवाई की जाए
Contact This News Publisher