जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सम्पूर्ण जनपद को योग से पूर्णतः आच्छादित करनें के उद्देश्य के तहत जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान के तहत अमृत सप्ताह के छठवें दिन आदि गंगा गोमती के पावन तट विसर्जन घाट पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया की मानव स्वास्थ्य के लिए योग वरदान है। जब नियमित और निरन्तर योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का अभ्यास किया जाता है तो पूरे शरीर में रक्त और प्राणवायु का प्रवाह बहुत ही सुगमतापूर्वक होनें लगता है जिसके परिणामस्वरूप सभी तरह के साध्य और असाध्य बिमारियों से पूर्णतः निदान हो जाता है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है की बचपन से ही यदि बच्चों को योग की संस्कारशाला में संस्कारित किया जाये तो उनके बढ़ते अवस्था के अनुसार होनें वाले हार्मोनल परिवर्तन को संतुलित किया जा सकता है।
योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का प्रशिक्षण पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में डा० हेमंत, शशिभूषण, कुलदीप, विकास कुमार और नन्दलाल द्वारा कराते हुए प्रोटोकॉल के अतिरिक्त रोगानुसार और अवस्थानुसार सरल और सहज आसनों के साथ ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले मनोदैहिक लाभों को बताया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० कमल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार मिश्रा, नगर पालिका कर्मचारी, गायत्री परिवार, पतंजलि परिवार के सदस्य एवं दीपक श्रीवास्तव, दिनेश कुमार यादव तथा स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग शिविर में प्रशिक्षक आंचल हरिमूर्ति, श्री विकास यादव, सुप्रिया सिंह एवं कुलदीप द्वारा योग क्रिया संपन्न कराई गई। इस शिविर में 350 लोग प्रतिभाग किये।
इसी क्रम में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, उत्सव वाटिका शाहगंज, सूरज घाट पंचहटिया, पुलिस लाइन, लोहिया पार्क, पॉलिटेक्निक, देवचंदपुर, टी०डी० कॉलेज एवं जनपद में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
संवाददाता दिलीप कुमार यादव के साथ संदीप यादव
Contact This News Publisher