“रिपब्लिक भारत न्यूज 24” लगातार गुरुबक्शगंज विद्युत उपकेंद्र के काले कारनामे उजागर करता रहा
आखिर ऐसे भ्रष्टाचारियों पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस उपकेन्द्र के अवर अभियंता अमृतलाल पाल गिरा दिया गाज
आखिर गुरुबक्शगंज अवर अभियंता अमृतलाल पाल के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का युग हुआ समाप्त
रायबरेली-रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज विद्युत उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता अमृत लाल पाल का विवादों से गहरा नाता होने के कारण और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को चुनौती देने वाले अवर अभियंता पर विभाग के उच्च अधिकारियों ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर दिखा दिया कि ऊपर वालो के आंखें हैं और सब कुछ दिखाई देता है,जैसे ही यह खबर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच आग की तरह फैली वैसे ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच कौतूहल का विषय बन गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र गुरबख्शगंज पर तैनात अवर अभियंता अमृत लाल पाल द्वारा विद्युत विभाग की अच्छी खासी किरकिरी कराने के बाद विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को चुनौती देते हुए, कहता था कि विभाग के अधिकारियों में क्षमता नहीं है कि हमारा तबादला कर सके आखिर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में लगभग 200 शिकायतों मिलने के बाद विवादित अवर अभियंता गुरूबक्सगंज अमृत लाल पाल की कुर्सी पर गाज गिरा ही दिया और छोटे से पावर हाउस को चार्ज देकर यह दिखा दिया कि अधिकारियों में भी दम होती हैं और क्षेत्र में अवर अभियंता का तबादला चर्चा का विषय बन गया है जबकि इनके द्वारा विगत दिनों बिना एस्टीमेट के लाइने बनाने का मामला हो चाहे लाइन शिफ्टिंग कराने का मामला हो चाहे अवैध वसूली को लेकर ऑडियो वायरल हुए हो आदि मामलों को देखा जाए तो एक कहावत इन पर लागू होती है कि “पैसा हो चाहे जैसा हो” कि चलन पर आज अधिकारियों ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं की आवाज दिल से सुनने के बाद विवादित रहे अवर अभियंता को छोटे थे पावर हाउस की जिम्मेदारी सौंपकर दिखा दिया है कि आप कितने लायक हैं, जैसे ही यह खबर विद्युत उप केंद्र गुरूबक्सगंज में पहुंची है कि अवर अभियंता के कमाऊ पूतों के पैरों तले जमीन खिसक गई और किसी प्रकार अपना मुंह छिपाते हुए पावर हाउस निकलना ही उचित समझे।
परंतु आज इस तबादला एक्सप्रेस से क्षेत्र की जनता ने अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार अग्रवाल, नवागन्तुक अधिशासी अभियंता अशोक कुमार सिंह आदि को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहां की आखिर विद्युत उपकेंद्र गुरुबक्शगंज से एक अवर अभियंता का नहीं बल्कि एक लुटेरा का तबादला करके क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुरक्षित करने में महान भूमिका निभाई। बेशक विभाग ने अवर अभियंता का ट्रांसफर करके इतिश्री कर ली हो परंतु यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक इनके द्वारा किए गए काले कारनामों का फल न मिल जावे, जबकि लगभग 1 सप्ताह पूर्व प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र ने शीर्षक था आखिर क्या बाप बेटे एवं भतीजे ही मिलकर चलाएंगे पावर हाउस, यह विभाग के उच्च अधिकारियों के लिए जांच का विषय है परंतु अब देखना यह है कि जिले की जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव इस गंभीर प्रकरण को कितना संज्ञान लेती हैं और इस अवर अभियंता पर क्या कार्रवाई करती हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है परंतु यह कहीं ना कहीं साफ एवं सुंदर जबकि प्रदेश सरकार पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगने जा रहा है?
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495