बिलासपुर 17 मार्च 2021। जिले के 78 शासकीय तथा निजी स्वास्थ्य संस्थाओं मंे वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र) के तथा 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिट वाले नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा है वही निजी अस्पतालों मेें 150 रूपये वैक्सीन शुल्क एवं 100 रूपये सेवा शुल्क इस तरह कुल 250 रूपये शुल्क प्रति वैक्सीन डोज का निर्धारित है।
जिले में शहरी क्षेत्र में 8 और ग्रामीण क्षेत्रों में 46 शासकीय अस्पतालों में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हंै। जिले का कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ वैक्सीन सेंटर में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करा सकते है। यह टीकाकरण दो डोज की है। पहली डोज के 28 दिवस पश्चात् दूसरी डोज का टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। टीकाकरण पश्चात् हितग्राही को 30 मिनट तक विशेष निगरानी में टीकाकरण केन्द्र स्थल पर रूकना होगा। इस दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर इन टीकाकरण केन्द्र स्थल पर आपातकालीन व्यवस्था की गई है।
कोविड-19 के टीकाकरण हेतु 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिट वाले नागरिकों को पंजीकृत एम.बी.बी.एस. चिकित्सक का मय चिकित्सा प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रपत्र) के साथ निर्धारित टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होना होगा।
- शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनाया गया कोविड वेक्सीनेशन सेण्टर
जिले में शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय बिलासपुर, सिम्स बिलासपुर, रेलवे हाॅस्पिटल, शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय, पुलिस अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चैक, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र हेमूनगर और शहरी स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर में सेंटर बनाए गए है।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द, लखराम, बेलतरा, चकरभाठा, सिरगिट्टी, लिंगियाडीह, बरतोरी, दगोरी, बोड़सरा, हरदीकला, कड़ार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा, रतनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना, करगीकला, केन्दा, चपोरा, अमगांव, पोड़ी, नवागांव सल्का, शिवतराई, टेंगनमाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दर्रीघाट, खोंधरा(जेवरा), सीपत, जोंधरा, मल्हार, लोहर्सी, जयरामनगर, पचपेड़ी, कुकुर्दीकला, लुथरा शरीफ, नवागांव, ओखर, सामुदायिक केन्द्र तखतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दैजा, गनियारी, पाली, अमसेना, बेलपान, जरौंधा, जूनापारा, मोछ एवं सागर में वैक्सीनेशन संेटर बनाया गया है।
- 24 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा –
जिले में 250रू. प्रति डोज शुल्क के साथ 24 निजी अस्पतालों में भी कोविड वैक्सीन लगवाया जा सकता है। निजी अस्पताल मेहता चिल्ड्रन हाॅस्पिटल मसानगंज, मार्क हाॅस्पिटल सरकण्डा, प्रथम हाॅस्पिटल बहतराई, श्री कृष्णाा हाॅस्पिटल मंगला चैक, स्व.के.आर.साव. हाॅस्पिटल सीपत चैक, स्काई हाॅस्पिटल बंसत विहार चैक, लालचंदानी हाॅस्पिटल दयालबंद, श्री राम हाॅस्पिटल तेलीपारा, श्री शिशु भवन हाॅस्पिटल ईदगाह चैक, सन एण्ड साइन हाॅस्पिटल नेहरू नगर, अशोक प्रसुति देवकीनंदन चैक, रामकृष्ण हाॅस्पिटल गांधी चैक, श्री राम केयर नेहरू नगर, सुखम आरोग्यालयम मंगला चैक, जेजे हाॅस्पिटल तोरवा, मूलचंद हाॅस्पिटल दयालबंद, दूबे मेटरनिटी गोड़पारा, संजीवनी हाॅस्पिटल वेयर हाऊस रोड, आर.बी. हाॅस्पिटल रिंग रोड, जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी, शैला मल्टीस्पशेलिटी सीपत रोड, बिलासपुर हाॅस्पिटल, जुनेजा आई हाॅस्पिटल सी.एम.डी चैक और अंकुर ट्रामा मुंगेली रोड में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
Contact This News Publisher