बिलासपुर 17 मार्च 2021। जिले के 78 शासकीय तथा निजी स्वास्थ्य संस्थाओं मंे वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र) के तथा 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिट वाले नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा है वही निजी अस्पतालों मेें 150 रूपये वैक्सीन शुल्क एवं 100 रूपये सेवा शुल्क इस तरह कुल 250 रूपये शुल्क प्रति वैक्सीन डोज का निर्धारित है।
जिले में शहरी क्षेत्र में 8 और ग्रामीण क्षेत्रों में 46 शासकीय अस्पतालों में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हंै। जिले का कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ वैक्सीन सेंटर में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करा सकते है। यह टीकाकरण दो डोज की है। पहली डोज के 28 दिवस पश्चात् दूसरी डोज का टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। टीकाकरण पश्चात् हितग्राही को 30 मिनट तक विशेष निगरानी में टीकाकरण केन्द्र स्थल पर रूकना होगा। इस दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर इन टीकाकरण केन्द्र स्थल पर आपातकालीन व्यवस्था की गई है।
कोविड-19 के टीकाकरण हेतु 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिट वाले नागरिकों को पंजीकृत एम.बी.बी.एस. चिकित्सक का मय चिकित्सा प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रपत्र) के साथ निर्धारित टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होना होगा।