यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों समेत जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों मे झंडारोहण किया गया। जनपद के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र मे विभिन्न स्कूलों मे झंडा रोहण किया गया। नगर् के विभिन्न् स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इनमे पी के एस पब्लिक स्कूल, बाबा गिरधारी पौहरी उ मा विद्यालय, एस एल आर पी चिल्ड्रेन अकेडमी राजोचक आदि के बच्चे भारत माता की जय, बंदे मातरम आदि देश भक्ती नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किये। पी के एस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह के नेतृत्व मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के करीब पांच सौ छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी मे हिस्सा लिया। वहीं बाबा गिरधारी पौहरी इंटर कॉलेज के बच्चों ने 55 मीटर के तिरंगे के साथ प्रभात फेरी की। नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित एस एल आर पी चिल्ड्रेन अकेडमी राजोचक मे इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर शहीद धर्मेंद्र यादव के भाई महेन्द्र यादव भी उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रबंधक यशवंत उपाध्याय ने उनका आभार प्रकट करते हुए फूल मला पहनाकर स्वागत किया।
Contact This News Publisher