समस्तीपुर, बिहार
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज चंदचौर रहीम टोला से एक विद्यालय की दुर्दशा सामने आई है, जहां राजकीय उत्क्रमित मकतब चंदचौर रहीम टोला विद्यालय में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है एक महिला शिक्षिका ने बताई की विगत 15 साल से सेवा दे रही है लेकिन शौचालय की कोई व्यवस्था विद्यालय में नहीं है, वहीं उजियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द हम प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हैं कि वह शौचालय की व्यवस्था अविलंब करवाए। वहीं विद्यालय की बदहाल स्थिति को लेकर युवा समाजसेवी चिन्मय चौधरी ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए बिहार सरकार व उनसे जुड़े कर्मियों को इसके लिए दोषी ठहराया है।
वहीं चंदचौर पंचायत के पूर्व मुखिया रहमान ने बताया कि विद्यालय की देखरेख ठीक से नहीं की जाती है, डियर है विद्यालय की सही तरीके से देखरेख करने की।
रिपोर्ट:- सुशील कुमार झा
Contact This News Publisher