बांदीकुई। ज्ञापन में पार्षदों द्वारा बताया गया है , कि उपखंड क्षेत्र में पशुओं में लम्पी रोग के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा पशुओं को आवश्यक उपचार की सुविधा एवं क्वारंटाइन करने के लिए समुचित जगह की व्यवस्था करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को अवगत कराया है। जिसमें पशुओं में फैल रहे इस लंपी रोग के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । साथ ही पार्षदों ने उपखंड क्षेत्र में फैल रही मौसमी बीमारियों पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए उपखंड अधिकारी को अवगत कराया । जिसमें उपखंड क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां पैर ना पसार सके । इसके लिए पार्षदों ने बताया कि गंदे पानी के भराव की निकासी की समुचित व्यवस्था एवं गली मोहल्ले में कचरे के ढेरों को हटाने एवं नालियों की सफाई के साथ इनमें काला तेल, डीडीटी पाउडर एवं फिनाइल का छिड़काव के साथ क्षेत्र में फागिंग किए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए शहर की समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन देने वालों में पार्षद महेंद्र दैमन , नीरज रावत, दिलीप सैनी, अशोक सैनी , विष्णु सैनी, एडवोकेट सुमेश विजय, अनुज जांगिड़, महेंद्र तंवर, सुरेंद्र सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।पार्षदों ने लम्पी रोग की रोकथाम एवं शहर में मौसमी बिमारी के खतरों पर स्थानिय निकाय के उदासीन रवैये को लेकर उपखंड अधिकारी से कार्यवाही की माँग की l देखिए सरकार और प्रशासन के लिए कैसे नाराजगी जताते हुए क्या क्या कहा गया ।
सावधान कहीं ऐसा ना हो जाए कि हमारे बच्चों को दूध मिलना बंद हो जाए और जो मिले उसकी दस गुना कीमत देनी पड़े । लंपी रोग को हल्के में लेने की भूल ना करें। प्रतिदिन हजारों गाय मृत्यु का ग्रास बनती जा रही हैं । आओ हम सब मिलकर एक मुहिम चलावें इनके इलाज के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावें। इनको चारा पानी व दवाई की व्यवस्था करें। यह भी कोरोना की तरह ही फैल रहा है। बेजुबानों की रक्षा में सहयोग करें।
Contact This News Publisher