मेहदावल संत कबीर नगर
घाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार का भजन उत्सव व भंडारे का कार्यक्रम सोमवार को व स्थानीय नरसिंहगढ़ मंदिर परिसर में हुआ बालाजी सेवा मंडल के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में पूरे दिन परिसर भक्ति में कार्यक्रमों से सराबोर रहा श्रद्धालु बजरंगबली के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन पर झूमते रहे कार्यक्रम का प्रारंभ है पन्ना मिस्त्री जितेंद्र चौबे आर्य की मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के पाठ से प्रारंभ हुआ दोपहर में बालू रुपए बजरंगबली के प्रतिरूप बालाजी सरकार के भव्य श्रृंगार से भजन व कीर्तन की श्रृंखला की शुरुआत हुई संगीतमय भजनों का कार्यक्रम गणेश वंदना से हुआ भजन उत्सव कार्यक्रम में जयकारा जयकारा मेरे बाबा का बोलो जयकारा भजन पर श्रद्धालु थिरकते रहे वहीं बीच-बीच में बालाजी सरकार अंजनी के दुलारे बजरंगबली तेरी जय हो के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा कानपुर के पंकज निगम के बोल ले ले शरण हनुमान की तेरा पकड़े रहेंगे हाथ में भक्तों को जय कारे लगाने को मजबूर कर दिया गायकों सचिन मल्होत्रा सचिन गुप्ता की प्रस्तुति भजन हे दुख भंजन मारुति नंदन आदि भजनों से पूरा पांडाल बजरंग बली की जय जय कार करने लगा भंडारे का कार्यक्रम शाम से होकर देर रात तक चलता रहा जिसमें भक्ति गण प्रसाद ग्रहण करते रहे इस अवसर पर अमित अरोरा अभिषेक आशीष अनु तनेजा अमित कुमार अशोक सिंह शिवसागर पप्पू जैसवाल गणेश वर्मा अजीत मद्धेशिया नवीन जयसवाल विश्वनाथ मोदनवाल बालाजी सेवक मंडल के सदस्य हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
Contact This News Publisher