झांसी के समथर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किला गेट बाहर श्री राम यश प्रचारक मंडल द्वारा श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव के दिशा निर्देशन में मनमोहक रामलीला का मंचन चल रहा है । रामलीला सरकार की आरती श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव पूर्व गृह राज्य मंत्री द्वारा की गई उक्त अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज के सोशल मीडिया के समय में भी हमारे देश की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता, और भाईचारे को मजबूत करने के लिए धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की बहुत आवश्यकता होती है इसी के क्रम में रामलीला का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है इससे लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी बढ़ती है और लोग संस्कारवान बन कर प्रेरणा लेकर वह एक अच्छे नागरिक बन जाते हैं। रामलीला के मंच पर आज शक्ति मां सीता की खोजबीन करने के लिए हनुमंत लाल जी का लंका में जाकर सीता जी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की निशानी के तौर पर अंगूठी देने का मनमोहक मंचन हुआ। उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह भाई जी, अध्यक्ष अवधेशसिंह रनदूल्हा,मुकेश बादल, गिरीश पांचाल बृजमोहन नगाइच ज्ञानसु उपाध्याय ,शैलेन्द्र श्रीवास्तव , आन्नद झां, इन्द्रजीतसिंह गुर्जर, महेन्द्र नागर, प्रखर नगाइच, देवीप्रसाद उपाध्याय, डिस्को दुबे, एवं रामलीला मंण्डल, के अलावा बहुत से लोग उपस्थित रहे।
झांसी से ब्यूरो गिरवर सिंह की रिपोर्ट
Contact This News Publisher