झांसी थाना नबाबाद पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार किसी अन्य मामले में विष्णु राय पुत्र कालीचरण राय निवासी टीकमगण बस स्टेंड थाना मऊ रानीपुर को तलाश थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची और मुखबिर के इशारे पर उक्त व्यक्ति से पुलिस ने पूछ-तांछ की तो उसने अपना नाम विष्णु राय पुत्र काली चरण राय निवासी टीकमगढ़ बस स्टेंड मऊ रानीपुर बताया, जिसे पुलिस थाने में ली गई जहाँ तलाशी में 12000 हजार रूपए और दो मोबाइल मिले । पुलिस ने धारा 147,148,149,353,332,504,224,225,511,186,189,और338भा0द0वि0 व धारा 7 सी एल ए थाना नवाबाद झांसी पुलिस ने दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
झांसी से ब्यूरो गिरवर सिंह की रिपोर्ट…
Contact This News Publisher