रायबरेली-गुरूबक्शगंज-हर साल की तरह इस साल भी रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज कस्बा स्थित मदरसा से बड़ी ही अकीदतों व मोहब्बतों के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पर्चमे इस्लाम और तिरंगे के साथ पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में बच्चों ने और लोगों ने हाथों में पर्चम ए इस्लाम लेकर व साथ में तिरंगा लेकर नारा लगाया और गुरुबक्शगंज मस्जिद के पेशइमाम इबरार कुरेशी (मौलाना) के द्वारा मोहम्मद साहब के पैदाइश पर प्रकाश डाला, जो अमन शांति मोहब्बत भाई चारे का जो संदेश दिया उसे बताया। भाई चारे का प्रतीक इस
त्योहार में गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहे, कस्बा स्थित मदरसे में सहजौरा,भीतरगांव,अमवन,गोझरी,सतांव कोरिहर आदि तमाम जगहके लोग आकर इस जुलूस-ए मोहम्मदी में शामिल हुए फिर जुलूस कस्बा गुरूबक्शगंज मदरसे से बाजार होते हुए उनई,गुरूबक्शगंज चौराहे से होते हुए चौराहे पर स्थित कर्बला के पास आये हुए तमाम लोगों के हौसला अफजाई करने के बाद समाप्त हुआ जुलूस ए मोहम्मदी में मौलाना अबरारूल कादरी, अब्दुल कयूम ख़ान,मो.रईश ख़ान, जुबैर,अस्लम,मो.शाहरूख खांन मो.जहीर,जफरूल सहजौरा,मो.हुसैन भीतरगांव,आलम सतांव, हाफ़िज़ हलीम साहब सतांव,मुन्नू ख़ान कोरिहर समेत तमाम लोग जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए और जगह जगह पर जलेबियां और मिठाइयां व लड्डू फल बाटें गए। जुलूस ए मोहम्मदी मेंं सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग और नन्हें मुन्ने बच्चों व नौजवान,बुजुर्ग ,समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
मोबाइल नंबर 9451070301,914297495