युवा सम्मेलन के शुभारंभ में उपस्थित अतिथियों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता रुद्रपुर तहसील बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किये है, मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत युवाओ को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराकर और सब्सिडी देने का काम सरकार ने किया है, जिससे उत्तरप्रदेश का युवा आत्मनिर्भर हो रहा है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गौरीबाजार प्रधान संघ के अध्यक्ष विश्वविजय निषाद ने कहा कि युवाओं के लिए सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किया है, जिससे युवा तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन रहे है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वार्ड के प्रभारी जिला कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश के सभी वार्डो में अमर क्रांतिकारी भगत सिंह के शहादत दिवस पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया है, युवाओ को भगत सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए, उन्होंने कहा कि युवाओ की देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए मोदी योगी सरकार युवा कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो को संचालित कर रही है। सम्मेलन को मुख्य रूप से संगम धर द्विवेदी, वार्ड संयोजक देवेंद्र सिंह, रमाशंकर निषाद, मण्डल अध्यक्ष सुनील निषाद, रिंकू सिंह ने सम्बोधित किया। सम्मेलन का संचालन कर्मवीर सिंह सोलंकी ने किया। युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रामप्रवेश पटेल ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सर्वेश निषाद, मंजय निषाद, सुरेश निषाद, अभिषेक मिश्रा, प्रिन्स शर्मा, कंचन सिंह, रेखा निषाद सहित हजारों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।
Contact This News Publisher