खुटहन ( जौनपुर) 21 अक्टूबर ग्राम विकास इंटर कालेज में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर देश के पूर्व रक्षामंत्री व तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
शोक सभा को संबोधित करते हुए राजीव यादव ने कहा कि स्व मुलायम सिंह देश के सर्वमान्य नेता रहे। उन्होंने जीवन पर्यन्त जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर गरीब, शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ग्राम विकास इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षक एवं सम्मानित जनमानस मौजूद रहे। लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए लोग भावुक हो गए। प्रबंधक डॉ. रमेश यादव कहा कि नेता जी सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते थे अपना नुकसान न देखते हुए लोगों के हितों के बारे में सोचा करते थे। नेता जी में बचपन से ही नेतृत्व करने की क्षमता थी। 14 वर्ष की उम्र में ही आंदोलन में कूद पड़े थे जिसके बाद उन्हें नेता कहकर संबोधित किया जाने लगा। नेता जी जमीनी स्तर के नेता थे इसलिए उन्हें धरतीपुत्र मुलायम के नाम से भी जाना जाता था।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अखण्ड प्रताप यादव ने कहा कि नेताजी के द्वारा 2003 में मुझे विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया था उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों के लिए बहुत योजनाएं चलाएं क्योंकि वह खुद भी एक शिक्षक रहे। तो वही अर्थशास्त्र प्रवक्ता लाल बहादुर यादव ने बताया कि नेताजी के जीवन त्याग और संघर्षों से भरा था। त्याग एवं संघर्ष नही वो समाजवाद नही उन्होंने इटावा में डाकुओं के उन्मूलन के लिए चलाए गए कार्यक्रम को भी याद किया। नेता जी पिछड़ों, दलित, शोषित, वंचित समाज के हक एवं अधिकार व उनका सम्मान देने का कार्य किया है। उनके पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे लेकिन उनके भाग्य ने कुछ और तय किया था। नेताजी को 1967 में विधानसभा सदस्य चुना गया। कन्या विद्याधन देकर उन्होंने गरीब छात्राओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इस मौके पर डॉ रमेश चंद्र यादव, सूबेदार यादव,मेवा यादव,भारत यादव,रामजी यादव, प्रमोद यादव, नरेंद्र यादव,विशाल गुप्ता, फूलचंद्र यादव,प्रदीप यादव शैलेश, अखंड यादव आदि मौजूद रहे।
शाहगंज संवाददाता दिलीप कुमार यादव (रिपब्लिक भारत न्यूज 24)