खुटहन (जौनपुर) 28 अक्टूबर 2022
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की लगी भारी भीड़ अधीक्षक रहे नदारद।
बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पर रोजाना लगभग सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं वहीं स्थानीय थाना खुटहन पर लगातार कई मामले आते रहते हैं चालान के पहले मेडिकल करवाने थाना खुटहन से भी आरोपित लाये जाते हैं। इसके बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन के अधीक्षक रोजाना नदारद रहते हैं मरीज समय से आकर डॉक्टर रोहित लाल का इंतजार करते हैं लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाते हैं जिसकी वजह से मरीज बाहर के झोला छाप डॉक्टरों से मजबूरन दवा लेता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल में आवास खाली है लेकिन सरकारी आवास पर न रहकर 50सों किलोमीटर दूर से आते है। और मरीज़ ईलाज से वंचित रह जाता है। संवाददाता दिलीप कुमार यादव (रिपब्लिक भारत न्यूज 24 चैनल)