छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास पार्सल कार्यालय में लाखों रुपए के बैटरी लावारिस हालत में प्लेटफार्म पर मिले मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कलीम खान ने टीम के साथ पार्सल कार्यालय पहुंचकर छापामार कार्रवाई की जहां दस्तावेज नहीं मिलने पर सारे सामान को जप्त कर लिया गया है अंबिकापुर से बिलासपुर तक 20 क्विंटल से अधिक का स्क्रैप बैटरी और कॉपर को पहले पार्सल कार्यालय में दलाल से बुकिंग कराने के उपरांत दिल्ली भेज दिया गया था वही दूसरे खेत में भी इसे बिलासपुर से अमृतसर जाने वाली पूजा स्पेशल छत्तीसगढ़ के एसएलआर में भेजने की तैयारी की जा रही थी।
सूचना मिलते ही तारबार थाना प्रभारी कलीम खान तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और आरपीएफ स्टाफ तत्काल पार्सल कार्यालय पहुंचे जहां प्लेटफार्म पर पड़े स्क्रैप और अन्य सामानों की जांच करने के उपरांत दलाल से कागजात व बिल मांगा गया दस्तावेज नहीं मिलने के कारण सारे सामानों को जप्त करने के बाद धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है तार बार थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि सूचना पर पार्सल कार्यालय में छापा मारा गया था जहां बिल पेश नहीं करने पर संदेह के आधार पर बैटरी कॉपर स्क्रैप को जप्त कर 102 की कार्रवाई की गई है
वहीं दूसरी ओर इतनी भारी मात्रा में बैटरी लावारिस हालत में मिलने से इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस की भूमिका भी कम संदिग्ध नहीं है
Contact This News Publisher