रायबरेली-खीरों-रायबरेली जनपद के खीरो ब्लाक के अंतर्गत पाहो गांव में शनिवार को दोपहर बाद दो दिवसीय जय माँ शीतला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई । प्रतियोगिता की शुरुवात ग्राम प्रधान राम सिंह , भाजपा नेता धुन्नी सिंह, युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,ने फीता काटने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया । प्रतियोगिता के पहले दिन 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चो के डबल मुकाबले खेले गए । जिसमे पहले मैच में पाहो के साहिल व राज की जोड़ी ने अपने ही गांव के अंश व शुभ की जोड़ी को 21-12 से हराया । जबकि दूसरे मैच में पाहो के अवनीश व अमन की जोड़ी ने लालगंज के आराध्य व आदर्श की जोड़ी को 21-13 से हराया । तीसरे मैच में रायबरेली के आदित्य व अमित की जोड़ी ने पाहो के राघव व सक्षम की जोड़ी को 21-19 से हराया । चौथे मैच में मॉर्डन कोच लालगंज के विशेष व आशुतोष की जोड़ी ने पाहो के सचिन व रोहित की जोड़ी को 21-17 से हराकर सेमी फाइनल में पहुंचे । पहले सेमीफाइनल मैच में विशेष व आशुतोष की जोड़ी ने पाहो के शाहिल व राज की जोड़ी को 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाहो के अवनीश व अमन की जोड़ी ने रायबरेली के आदित्य व अमित की जोड़ी को 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । मैच में अंपायर की भूमिका युवराज सिंह व अमन निर्मल ने जबकि कमेंट्रेटर की भूमिका शिवम सिंह व जितेंद्र सिंह ने तथा स्कोरर की भूमिका हरिओम बाजेपेई ने निभायी ।आयोजन समिति के रोहित सिंह ने बताया कि 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले का फाइनल देर रात खेला जाएगा । जबकि रविवार को जूनियर व सीनियर वर्ग के सिंगल व डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी मोबाइल नंबर-94510 76301 91420297495
Contact This News Publisher