हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम साथलपुर में गौशाला का क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी ने गौशाला में पशुओं के सही समय से चारा पानी व ठीक समय से देखभाल करने का निरीक्षण किया। , एवम क्षेत्रीय विधायक ने पशु चिकित्सक को सभी पशुओं को काऊ कोट पहनाने के लिए आदेशित किया, इस मौके पर उप जिलाधिकारी हसनपुर विजय शंकर मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान ढवारसी राजीव गोयल, लेखपाल जितेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, कोकापुर प्रधान रतन सिंह एवं सभी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-धर्मचन्द, जिला ब्यूरो अमरोहा
Contact This News Publisher