संभल (बहजोई) 4 जनवरी 2022
विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत शोभापुर एवं पाठकपुर के गौ आश्रय स्थल का जिलाधिकारी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण एवं संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।
नगर पालिका संभल में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत क्रय किए गए कूड़ा कलेक्शन वाहनों को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना।
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत शोभापुर के गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुओं की संख्या कम पायी गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं पशुओं के लिए मूलभूत सुविधा असंतोषजनक पायी गई तथा पशुओं को दिए जाने वाले चारे की व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संज्ञान में लायी जाए एवं गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था कराने हेतु धनराशि समय से उपलब्ध न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पाठकपुर गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया एवं आधारभूत सुविधाओं को चेक किया एवं भूसा स्टोर को देखा एवं काउ कोट को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी बहजोई प्रेमपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगर पालिका संभल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के अंतर्गत क्रय किए गए आठ मिनी टिपर एवं तीन काम्पेक्टर वाहनों को तहसील संभल गेट से हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इन वाहनों के द्वारा नगर में कूड़ा कलेक्शन एवं कूड़े का ट्रांसपोर्टेशन का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखना नगर पालिकाओं की जिम्मेदारी है इसी क्रम में इन वाहनों को संचालित किया गया है लोगों का सहयोग अपेक्षित है एवं जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में दो डस्टबिन अवश्य रखें जिसमें एक में गीला कूड़ा एवं दूसरे में सूखा कूड़ा एकत्रित किया जाए। ताकि नगरपालिका द्वारा संचालित वाहन द्वारा इनको एकत्रित करते हुए कूड़े का निस्तारण आसानी से किया जा सके। उन्होंने कहा कि खुले में एवं नाले नालियों में कूड़ा करकट ना डालें अपने शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संभल स्थित कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने द्वितालिका कक्ष एवं रजिस्टरों को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शुक्ला, संभागीय परिवहन अधिकारी अम्ब्रीश कुमार, नगर पालिका संभल अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।
Contact This News Publisher