कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार की पेंशन, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, आश्रम पद्धति, वृद्धा आश्रम, कृत्रिम अंग वितरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धा आश्रम के संचालन एवं उसके नवीनीकरण को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि अलीगढ़ की संस्था जनहितकारी वृद्धा आश्रम का संचालन कर रही है। वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगों वृद्धजनों की संख्या को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा उन्होंने क्षमता के अनुरूप लोगों का ना होना तथा सीसीटीवी कैमरे, चिकित्सा पंजिका, आवागमन पंजिका, कर्मचारी उपस्थिति, वृद्धजनों की उपस्थिति पंजिका आदि को लेकर अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने संचालन करने वाली संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 महीने का सीसीटीवी रिकॉर्ड के आधार पर उपस्थिति का सत्यापन करते हुए संस्था का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित पेंशन का आधार प्रमाणीकरण, निराश्रित महिलाओं की नवीन पेंशन, अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन जोड़ों की शादी का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है उनका भुगतान कराना सुनिश्चित करें एवं 1 सप्ताह के अंदर रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
निराश्रित महिला पेंशन को लेकर जिलाधिकारी ने विकास खंड अधिकारी एवं समस्त नगरपालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी बहजोई एसीएमओ कुलदीप आदिम, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।
Contact This News Publisher