दिल्ली:-प्रेमिका की शादी और कहीं होने की बात को लेकर उत्पन्न आपसी विवाद में लड़की ने शादी से लड़के से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर लड़के ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। मामला 15 जनवरी रविवार, दिल्ली रामाविहार नीलू चौक प्रधान कटिंग के आसपास के क्षेत्र का है। प्रेमी लड़के ने अपनी प्रेमिका लड़की पर आत्महत्या करने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। प्रेमी लड़के का कहना है कि मुझे मां की सहमति से बेटी ने प्रेम जाल में फंसाया और मुझे एक साल तक लूटती रही। मुझे लूटने के लिए मां बेटी ने साजिश रची और जब तक मेरे पास धन रहा तब तक मुझे लुटती रही। जब मेरे पास धन नहीं रहा, नौकरी छूट गई, घरवालों से भी मेरी बात बिगड़ गई, रिश्तेदार भी मेरे विरुद्ध हो गए तब प्रेमिका ने भी मुझ से नाता तोड़ लिया और दूसरी जगह शादी करने का प्रेमिका ने मन बना लिया। सब कुछ तबाह और बर्बाद होने के बाद प्रेमी के पास जब कोई रास्ता नहीं बचा तब उसने मीडिया के माध्यम से आप बीती की सूचना पुलिस तक पहुंचाने का माध्यम का सहारा लिया। पुलिस को जैसे ही हाथ की नस काटकर आत्महत्या की सूचना मिली। पुलिस ने आनन-फानन में संजय गांधी हॉस्पिटल दिल्ली में तत्काल भर्ती कराया। समय रहते पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना को संज्ञान में लिया और तुरंत कार्यवाही करते हुए घायल प्रेमी को समय रहते हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जिससे प्रेमी युवक की जान बच गई। पुलिस थाना बेगमपुर एसएचओ को जैसे ही मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में सूचित किया गया वैसे ही उन्होंने संबंधित पुलिस थाना अमन बिहार एसएचओ को अवगत कराया और दोनों की सूझबूझ से प्रेमी लड़के की जान बच गई। पुलिस विभाग के ऐसे परिश्रमी, कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठ प्रशासनिक अधिकारियों के जज्बे को रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24 की टीम एवं सम्पादक योनिश चन्द्र सेल्यूट करते हैं।
Contact This News Publisher