कड़ी सुरक्षा के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा कराई जा रही हैं संपन्न…पुलिस अधीक्षक
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा कराई जा रही बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत जिला अधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए कंट्रोल रूम को चेक किया एवं सीसीटीवी कैमरा द्वारा रखी जा रही निगरानी का अवलोकन किया एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा भी लिया तथा साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा विकासखंड रजपुरा के सिपाही लाल स्मारक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य को परीक्षा कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हंसा देवी इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा सदन इंटर कॉलेज भकरौली तथा सिपाही लाल स्मारक इंटर कॉलेज रजपुरा एवं हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज गवां, जुगल किशोर इंटर कॉलेज,सूरजमुखी उच्च माध्यमिक विद्यालय गवां का निरीक्षण किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड रजपुरा के ग्राम हरदासपुर के प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर को चेक किया तथा बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर, लर्निंग आउटकम रजिस्टर, शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर को चेक करते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा प्राथमिक विद्यालय के कमरों में साफ-सफाई उचित ना मिलने पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापिका पर नाराजगी व्यक्त की तथा बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई उसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित के कुछ सवालों को हल कराया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का तत्काल वेतन एवं अस्थाई वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। तथा ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट:- योनिश चन्द्र
Contact This News Publisher