खुटहन के इमामपुर में भव्य संत समागम का आयोजन हुआ
खुटहन जौनपुर ! भक्ती के ज्ञान रुपी गंगा में गोता लगाते रहें श्रदालु
उपस्थित जनों को ज्ञान भक्ति के सागर में डुबोती हुई डाक्टर रीता जी महाराज (भीरा) आज के जीवन की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा ये मानव शरीर नश्वर है मरने के बाद इसे पंचतत्व में ही विलीन हो जाना है जीवन भर हम द्वेष अहंकार में जलते रहते हैं चालच चोरी छल कपट बेइमानी अपने जीवन में करते रहते हैं जबकि चौरासी लाख योनियो में भटकने के बाद यह दुर्लभ मानुष जन्म मिला है जिसके माध्यम से ही हम परमात्मा को पा सकते हैं जो सबके अंदर निर्विकार रुप में विद्यमान है
इस बीच कार्यक्रम में पुस्तक मेला का भी आयोजन किया गया
जहाँ दिव्य दीक्षा, भक्ति रहस्य, सतगुरु महिमा, जल में मीन, मन के पार, पहचान सहनशीलता, अनमाेल मिशन, दर्पण, अध्यात्मिक चेतना, जैसे ज्ञान भक्ति से भरपूर पुस्तक भी लोग हाथों हाथ खरीदते नजर आये। संवाददाता दिलीप कुमार यादव