यूपी के जनपद कासगंज की ढोलना थाना पुलिस ने भोले-भाले नागरिकों के एटीएम का दुरूपयोग कर पैसे निकालने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के 07 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपीयों के विरूद्ध थाना ढोलना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वर्तमान में सरफराज, मयूद्दीन, अभिमन्यु निवासी पश्चिम बंगाल से हैं जो कि आकाश पुत्र शिशुपाल सिंह के घर ढोलना क्षेत्र में निवास कर रहे थे। उपरोक्त सभी लोग आसिफ पुत्र नवाब मौहम्मद नि0.बिलराम की दुकान से फर्जी आईडी पर सिम लेते थे l जिसका प्रयोग आरोपियों द्वारा भोले-भाले नागरिकों के बैंक में अकाउन्ट खुलवाने के नाम पर उनके खाते में धोखे से अपना मोबाईल नम्बर डलवा कर फर्जी तरीके से इलेक्ट्रानिक तरीके से पैसे निकाल कर धोखाधड़ी कर लाभ कमाते थे। आसिफ की बिलराम कस्बे में मोबाइल की दुकान है l उसके द्वारा ही सिम कार्ड विक्रय किये जाते थे। आसिफ लोगों को सिम कार्ड देने के बहाने उनकी आईडी व अंगूठे की छाप ले लेता था l जिससे वह इन सभी आरोपियों से अधिक पैसे लेकर उन लोगों की आईडी पर सिम उपलब्ध कराता था। इसी सिम का उपयोग ये लोग उनके अकाउण्ट से अटैच कराकर धोखाधड़ी करने में प्रयोग करते थे।
Contact This News Publisher