उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरीकला गांव का मामला सामने आया है जहाँ एक बार फ़िर ज़मीनी मामले में पुलिस का हस्तक्षेप देखने को मिला है। राजस्व विभाग के द्वारा पुलिस को मना करने के बावजूद भी खेतासराय पुलिस मौके पर मौजूद होकर निर्माण कार्य कराती दिखी है।
उपजिलाधिकारी को दी गई तहरीर के अनुसार राहुल राजभर पुत्र रामचंद्र राजभर ने बताया कि विपक्षी चंद्रेश राजभर पुत्र वंशराज, सुबाष व वंशराज द्वारा रिजर्व लैंड ऊसर व नवीन परती की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर मकान निर्माण किये हुए है। कब्ज़े दारों के द्वारा घर के चारों तरफ़ से बाउंड्री वाल भी बनाई गई है जिसके बाद दीवार तोड़कर मेरे घर के सामने कब्जा करने के उद्देश्य से दीवार में गेट लगवाया जा रहा था मना किया तो गाली गलौज व मारने पीटने के धमकी मिलने लगी जिस पर उपजिलाधिकारी को तहरीर दी गई। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को जांच पड़ताल के लिए निर्देशित करते हुए नवीन परती व ऊसर की जमीन पर निर्माण कार्य रोकने को कहाँ। मौके पर पहुँचीं लेखपाल ने कार्यवाही करते हुए हो रहे निर्माण कर को रुकवाया और कार्यवाही करने की बात कहीं।
तो वहीं राहुल राजभर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पट्टीदार के द्वारा मेरे घर के सामने जबरन गेट लगाकर घर के सामने की जमीन कब्जा करना चाहते थे जिसकी सूचना मैंने पहले खेतासराय पुलिस को दी, पहले तो पुलिस ने न्याय करने का आश्वासन दिया और पहुँच जांच पड़ताल कर निर्माण कार्य रुकवा दिया, लेकिन दूसरे दिन ही एक तरफा कार्यवाही करते हुए थाने पर लाई और चालान कर दी निर्माण कार्य रोके जाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए धमकाया। पूरी पुलिस फोर्स मिलकर निर्माण करा गेट लगवा दी। गेट लगवाने के दौरान ही उपजिलाधिकारी को मेरे द्वारा तहरीर दी गई। तहरीर पर हल्का लेखपाल को आदेशित किया गया था कि विपक्षी चंद्रेश राजभर पुत्र बंसराज, सुभाष राजभर व वंशराज को उक्त जमीनों पर निर्माण कार्य करने से रोका जाए जिस पर हल्का लेखपाल के द्वारा मौके पर खड़ी पुलिस से बातचीत कर रुकवाने के लिए कहा तो पुलिस राजस्व विभाग के कर्मचारी लेखपाल को ही समझाते नजर आए और कार्य जारी रखें जिसके बाद तुरंत ही मौके पर पहुंच लेखपाल ने हो रहे कार्य को रुकवा कर जांच पड़ताल करने की बात कही जिसके बाद उन्होंने कहा कि जब तक सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं करेगा।
लेखपाल ने बताया कि मौके पर किया जा रहा निर्माण कार्य मेरे द्वारा रोका गया है वह निर्माण कार्य नवीन परती की जमीन पर किया जा रहा है द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा है जिसे देखते हुए जल्द से जल्द कब्जे धारियों पर कार्यवाही की जाएगी। संवाददाता दिलीप कुमार यादव (रिपब्लिक भारत न्यूज 24 चैनल)