*👉समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को किया प्रेरित*
रयबरेली-खीरों-रायबरेली जनपद के विकासखंड खीरों अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतरगांव में स्थित माँ आनंदी सेवा समिति के तत्वावधान में माँ आनंदी देवी मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। श्रीमद्भागवत कथा में नैमिषारण्य से आये कथावाचक श्री अभिषेक शास्त्री जी ने विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायकों ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों भक्तों ने आनंद उठाया। उन्होंने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा। जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर ढोलक वादक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मंजीरा वादक जगदीश बाबा सहित माँ आनंदी सेवा समिति के संस्थापक अश्विनी कुमार मिश्रा, महामंत्री, विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष रामशरण सैनी,श्याम बाबू शुक्ला, मन्नू लाल मिश्रा, संजय बाबा तथा ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह उपस्थित रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24 जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी मो०न०-9451076301,9140297495
Contact This News Publisher