*👉नए प्रधानाचार्य के पद भार संभालने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर*
रायबरेली-सतांव-रायबरेली जनपद के विकास खंड सतांव के अंतर्गत श्री सिद्धिनाथ शुक्ल वीणापाणि इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए धर्मपाल सिंह(डी पी सिंह) के पश्चात वरिष्ठता के आधार पर विद्यालय में सेवा दे रहे लेफ्टिनेंट (NCC) श्री राज नारायण को इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के विकास खंड सतांव के अंतर्गत श्री सिद्धनाथ शुक्ला वीणापाणि इंटर कॉलेज में पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण कर रहे लेफ्टिनेंट श्री राज नारायण ग्राम संग्रामपुर विकास खंड कालाकांकर तहसील कुंडा जनपद प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं,श्री राज नारायण के पिता श्री रामसेवक सरोज रिटायर चकबंदी अधिकारी हैं।श्री राज नारायण तीन भाई है,जिनमें सबसे बड़े भाई श्री राधेश्याम सरोज चकबंदी लेखपाल जिला प्रयागराज, एवं श्री मुकेश कुमार सरोज लिपिक विकासखंड काला कांकर प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट श्री राजनारायण की चकबंदी विभाग फैजाबाद मे कार्यरत होने के कारण प्राथमिक शिक्षा व हाईस्कूल फैजाबाद में सन् 1996 में हुई। तपश्चात इंटरमीडिएट कुंडा प्रतापगढ़ से सन् 1998 में स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सन् 2001 में,परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सन् 2003 में b.ed 2004 तथा शिक्षा विभाग में प्रथम नियुक्ति श्री सिद्धनाथ शुक्ल वीणा पाणि इंटर कॉलेज सतांव रायबरेली में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर 18 फरवरी 2006 को श्री सिद्धनाथ शुक्ल वीणापाणि इंटर कॉलेज के सतांव में सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ।
लगभग 15 वर्षों तक विद्यालय में सेवा देकर पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह उर्फ डीपी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठता सूची में प्रथम होने के कारण लेफ्टिनेंट श्री राज नारायण को प्रधानाचार्य के रूप में 1 अप्रैल 2023को पदभार इनके कंधों पर सौंपा गया,प्रधानाचार्य पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा की विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उच्च पद पर सेवा देने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है, और हमारा एक लक्ष्य होगा कि हम इस विद्यालय को उच्च शिखर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
इस शुभ अवसर पर अभिभावकगण एवं इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पूर्व छात्र एवं समाजसेवी सुरेश भारती अभिभावक कल्लू पासवान मनोज सक्सेना नीरज कुमार रामप्रताप रावत मंगल प्रसाद लाल बहादुर आदि सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24 जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी 94510 76301,9140 7495
Contact This News Publisher