रायबरेली- सतांव-रायबरेली जिले के विकासखंड सतांव के अंतर्गत श्री सिद्धनाथ शुक्ल वीणापाणि इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य पद से पदोन्नत होने के पश्चात लेफ्टिनेंट राजनारायण के प्रधानाचार्य बनाए जाने के क्रम में प्रवक्ता (समाजशास्त्र) प्रदीप कुमार को पदोन्नत करते हुए उप प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के विकासखंड सतांव के अंतर्गत श्री सिद्धनाथ शुक्ल वीणापाणि इंटर कॉलेज में पदोन्नत होकर उप प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाल रहे एवं लगभग वर्षों से इसी विद्या के मन्दिर (विद्यालय) में समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता के पद पर सेवाएं दे रहे उपप्रधानाचार्य प्रदीप कुमार अपने निवास ग्राम बेला पोस्ट मवई तहसील व जिला फतेहपुर के निवासी हैं, इनके बाबा स्वर्गीय छिट्टन राम कृषक थे,तथा क्षेत्र में परिवार का अच्छा खासा वर्चस्व था। प्रदीप कुमार के पिता श्री गयादीन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल रहे हैं। समाजशास्त्र प्रवक्ता प्रदीप कुमार की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय एवं संकठा प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय अपने निजी आवास ग्राम बेला पोस्ट मवई तहसील सदर जनपद फतेहपुर से परीक्षा उत्तीर्ण की। सन् 1987से 1989 तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट जनता इंटर कॉलेज छिवलाहा जनपद फतेहपुर में सम्पन्न हुई,तत्पश्चात आगे की शिक्षा ग्रहण करने हेतु इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सन् 1993 में स्नातक एवं सन् 1995 में डीएवी कॉलेज से एल टी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात कठिन परिश्रम एवं लगन से वह दिन भी आ गया और 25 अक्टूबर सन् 1997 को शिक्षा के मन्दिर संस्थान श्री सिद्धनाथ शुक्ल वीणापाणि इंटर कॉलेज सतांव में सहायक अध्यापक के पद पर प्रथम नियुक्ति हुई, फिर भी उन नियुक्ति के बाद भी अपना उद्देश्य नहीं छोड़ा और परास्नातक की शिक्षा हेतु शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से सन् 2011 की परीक्षा उत्तीर्ण कर डिग्री प्राप्त किया।2013 में श्री प्रदीप कुमार को पदोन्नत करते हुए समाजशास्त्र के प्रवक्ता के पद पर शिक्षण कार्य करने का अवसर मिला। लगभग 25 वर्षों तक विद्यालय में सेवा देकर पूर्व उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट राज नारायण के पदोन्नत होने पर वरिष्ठता सूची में अग्रणी होने पर श्री प्रदीप कुमार को उपप्रधानाचार्य के रूप में 1 अप्रैल 2023 को पदभार सौंपा गया, उप प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा हमें उच्च पद पर सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ है और हमारा एक ही लक्ष्य होगा की हम इस विद्यालय को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, श्री प्रदीप कुमार अपने सीधे एवं सरल स्वभाव के लिए जाने पहचाने जाते हैं।
इस शुभ अवसर पर अभिभावक एवं इंटर कॉलेज के प्रवक्तागंण, डॉक्टर इंद्रपाल, सुनील सिंह, अरविंद कुशवाहा, मनोज त्रिपाठी ,अशोक खन्ना,आनंद स्वरूप यादव, इंद्रसेन यादव,सत्येंद्र कुमार,सुनील वर्मा,अखिलेश वर्मा,राम अभिलाष मिश्रा,पवन पांडे, सूरज कुमार आदि सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।तथा पूर्व छात्र एवं समाज सेवी सुरेश भारती, अभिभावकगण कल्लू पासवान, मनोज सक्सेना, नीरज कुमार, राम बहादुर आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
*हमारे चैनल R Bharat news 24 को ताजा तरीन खबर देखने के लिए शेयर एवं सब्सक्राइब अवश्य करे*
*🖥️रायबरेली से जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी की विशेष रिपोर्ट-मो0न0-9451076301,9140297495*
Contact This News Publisher