जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया गया तो वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहली घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के घनछुला पेट्रोप पंप के पास हुई। इस हादसे में कारपेंटर रालाल विश्वकर्मा (46) निवासी तरौका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वह जीयनपुर बाजार से वापस घर लौट रहा था और अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। मृतक चार पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी घटना बीते एक अप्रैल को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बोझिया गांव के पास हुई थी। जिसमें भदावं गांव निवासी राजेश (22) गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाई व दो बहनों में चौथे नंबर पर था। वहीं तहबरपुर तिराहे पर पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार बृजेश शर्मा (20), अंजू शर्मा (26) व दिप्ती निवासी मखनहा थाना अतरौलिया घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक से दवा लेने के लिए निजामाबाद जा रहे थे। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य हादसा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के पास हुआ। टेलर की चपेट में बाइक सवार विकास कुमार (26) निवासी घसीपुर विषहा थाना गंभीरपुर घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Contact This News Publisher