रायबरेली-रायबरेली जनपद में गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले एवं कई घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे एक वंचित गैंगस्टर को गुरूबक्सगंज थाने में तैनात तेजतर्रार उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के कृषि वानिकी मलिक मऊ के पास सासमय अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली शहर के खाली सहट निवासी कल्लू शहरे आलम पर जनपद के की थानों में हत्या का प्रयास लूट व बलवा करने जैसे अनगिनत घटनाएं इस अपराधी के विरुद्ध दर्ज हैं। गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में अपने कार्यों को सही अंजाम तक पहुंचाना उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह हमेशा जाने जाते हैं क्षेत्र की जनता के सुरक्षा व्यवस्था हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह किसी मुखबिर खास से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली शहर के खाली सहट का रहने वाला कई मुकदमों में वांछित गैंगस्टर कल्लू शहरे आलम पुत्र शब्बू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र कृषि वानिकी समिति मलिक मऊ चौबारा के पास मौजूद है, इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तेजतर्रार उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल दबल सिंह आदि के साथ गुप्त सूचना के आधार पर स्थान पर पहुंचे, और जब अपने रूबीले अंदाज़ एवं क्षेत्र में चर्चा का विषय बने उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह अपराधिक कल्लू अपने सामने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की परंतु तेजतर्रार उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह व उनके हमराहियों की सतर्कता से पलक झपकते ही दुर्दांत अपराधी को धर दबोचा, अपने कार्यों को सही वक्त पर सही अंजाम देने के लिए क्षेत्र में चर्चा का विषय बने उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह अपने हमराही के साथ अपराधी की जामा तलाशी कराई तो देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई एक अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस आदि उसके पास बरामद हुआ, आपको बताते चलें कि अपराधियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस विशेष अभियान चला रखा है जिसके कारण रायबरेली जनपद के गुरूबक्सगंज पुलिस कुछ अलग ही अंदाज में क्षेत्र में अपराधियों के लिए किसी यमराज से कम नजर नहीं आ रही है, रायबरेली जनपद में अपराध की दुनिया में उदयीमान लगभग 35 वर्षीय अपराधी कल्लू शहरे आलम को क्या पता था कि गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र की पुलिस इतनी सक्रिय हैं वरना थाना क्षेत्र में कदम ही ना रख पाता जबकि रायबरेली कोतवाली पुलिस बार-बार लगातार ऐसे अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी परंतु अपराधी बड़े सतर्कता से घटना को अंजाम देकर निकल जाता था परंतु गुरबक्श गंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह क्षेत्र में पूर्व की भांति पुलिस विभाग के दायित्वों को पूर्ण करने हेतु हरदम क्षेत्र में उपस्थित रहते हैं जिसके कारण इस अपराधी को पलक झपकते ही अपने जाल में फंसा लिया और यथा स्थान पहुंचाने में देर नहीं लगाई। कल्लू शहरे आलम पर शहर कोतवाली में धारा 307,386,147 एवं 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं इस अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद गुरबक्श गंज थाने पर उनके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है, गुरबक्श गंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कि मेरे क्षेत्र में ऐसे अपराधियों को कोई जगह नहीं है और क्षेत्र में छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी घटनाओं पर ग्रुप कासगंज पुलिस की तीसरी आंख हमेशा नजर बनाए रखे हैं मेरे रहते छेत्र में कोई भी अपराधी पनप नहीं सकता।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ पेपर जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी मो०न०9451076301,9140297495
Contact This News Publisher