रायबरेली-बछरांवा-प्रदेश में 4 मई को नगर निकाय का मतदान संपन्न हुआ था जिसमें चुनाव आयोग के शासनादेश के अनुसार वाडो तक आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार संपन्न हुए चुनाव के अंतर्गत निर्भीक एवं तेजतर्रार राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता ना रखने वाली सामान्य सीट पर निर्दलीय महिला सभासद प्रत्याशी श्रीमती नीलम सोनी पत्नी राजकुमार सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी केसर जहां को महज 45 वोटों के अंतर से जबरदस्त शिकस्त देकर इस सीट पर किया कब्जा, नगर पंचायत क्षेत्र में बना कौतूहल का विषय।
आपको बताते चलें कि रायबरेली जनपद के नगर पंचायत बछरावां में विगत दिनों संपन्न हुए निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 9 उत्तर बाजार बछरावां क्षेत्र की सभासद की सामान्य महिला पद के लिए आरक्षित हुई थी तथा क्षेत्र की जनता जनार्दन के जबरदस्त सहयोग से शिक्षित एवं तेजतर्रार सभासद पद की प्रत्याशी श्रीमती नीलम सोनी पत्नी राजकुमार सोनी ने जनता जनार्दन के सहयोग से नामांकन पत्र दाखिल किया, और इस प्रत्याशी के चुनाव मैदान में आ जाने से चुनाव की तस्वीर ही बदलने लगी और लोगों के बीच एक ऐसी हवा चली की गृह कार्य करने वाली श्रीमती सोनी ने क्षेत्र की जनता जनार्दन से आशीर्वाद स्वरुप मत देने की अपील की, फिर क्या क्षेत्र की जनता ने इस तेजतर्रार महिला प्रत्याशी को हाथों हाथ लेकर आगे आने का साहस बढ़ाया, चुनाव समर में उपविजेता श्रीमती कैसर जहां के साथ श्रीमती राम सती पत्नी रामानंद मौर्या भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कूद पड़े और देखते ही देखते नगर निकाय चुनाव में गर्मी के मौसम में और गर्मी आने शुरू हो गई। और 10 मई का वह दिन भी आ गया जब जनता जनार्दन ने आशीर्वाद स्वरुप कुल मत 663 देकर 13 तारीख का इंतजार करने के लिए प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद कर दिया, और आज जब मत गणना शुरू हुई तो शुरुआती रुझान से ही श्रीमती नीलम सोनी पत्नी राजकुमार सोनी बढ़त बनाते हुए 322 मत प्राप्त किए वही विजेता रही श्रीमती कैसर जहां 277 मत व श्रीमती रामसती को 54 मतों से ही संतोष करना पड़ा तथा 10 मत इनवैलैड माने गए कुल मिलाकर श्रीमती नीलम सोनी अपने प्रतिद्वंदी श्रीमती कैसर जहां से 45 मत पाकर सभासद की कुर्सी पर विराजमान हो गई, विजय प्रमाणपत्र लेते हुए श्रीमती नीलम सोनी पत्नी राजकुमार सोनी द्वारा मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहां की यह जीत मेरी जीत नहीं क्षेत्र की जनता जनार्दन की जीत है यह जीत विकास की जीत होगी हमारा प्रयास है कि जिस प्रकार क्षेत्र की जनता ने बड़े विश्वास के साथ हमको नगर पंचायत सदन में बैठाने का काम किया तो हम उनके आशाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे और क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य होगा, तथा एक बार पुनः अपने क्षेत्र के माताओं बहनों एवं पिता तुल्य बुजुर्गो से आशीर्वाद की कामना करती हूं की जिस लिया आप लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया है आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहे।
*रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24 जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी मो०न०9451076301,9140297495*
Contact This News Publisher