गाजियाबाद. अगर आप जल्दी में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) के निर्देश के बाद अब देश की कई राज्यों ने रेलवे (Railway) और पासपोर्ट (Passport) की तरह ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में भी तत्काल सेवा (Tatkal services) शुरू करने पर विचार कर रही है. उत्तर प्रदेश (UP) देश का पहला राज्य होगा, जहां यह सेवा सबसे पहले शुरू होगी. बुधवार को यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गाजियाबाद के डासना में यह बात कही. अशोक कटारिया ने गाजियाबाद में मेसर्स साईंधाम सुपर सर्विसेस सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से उत्तर प्रदेश का प्रथम निजी ऑटोमेटिक प्राधिकृत वाहन परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन के मौके पर यह बात की. अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.
Contact This News Publisher