आसमान की तरफ आश भरी नजरों से देख रहे किसान
जौनपुर (खुटहन) 28 जुलाई
धान के खेतों से पानी गायब पिछले कुछ दिनों नहीं हुई बारिश
डीजल इंजन से चलने वाले ट्यूबेल के द्वारा सिंचाई करना पड रहा है महंगा बिजली की आंख मिचौली व कम बोल्टेज मिलने से समर्सेबल नलकूप नहीं कर पा रहे हैं खेतों में पानी की पुर्ति
किसानों के माथे पर खींच गयी है चिंता की रेखायें
जुन के आखिरी सप्ताह में हुई झमाझम बारिश को देखकर क्षेत्र के बनुवाडीह, नोनिया पट्टी जमोहरा नगवा लवायन बीरी बडनपुर के किसान धान की रोपाई सुरु कर दिए थे
यह क्षेत्र धान की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है तलहटी क्षेत्र होने के कारण धान की फसलों की अच्छी पैदावार देखने को मिलती है प्रकृति सब कुछ हमें समान व मुफ्त देती है सुखे खेतों की डीजल इंजन से सिंचाई करने में किसानों की कमर टुट रही हैं चिंतित किसान आसमान की तरफ आश भरी नजरों से देख रहा है