किसानों को फसल की लागत मूल्य न मिलने से पलायन को मजबूर आर डी फौजी
जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में आज कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई की जातिगत जनगणना कराई जाए ,किसानों को सरकार ने एमएसपी की गारंटी के लिए बोला था इसमें अभी तक कोई जवाब सरकार की तरफ से नहीं आया इस पर शीघ्र कार्यवाही कराई जाए , जिस फसल का एमएसपी घोषित किया गया है उसके अनुसार किसानों की फसल की खरीदारी सरकारी स्तर पर नही की है जिसमे देश के किसानों को कुल 6 परसेंट लोगों को इसका लाभ मिल सका है, किसानों को फसल बीमा नहीं मिलता है बीमा कंपनियां बैंक के माध्यम से किसान के खाते से किस्त पूरी काट लेती है लेकिन फसल बीमा नहीं देती हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, डीजल पेट्रोल के मूल्य आसमान छू रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है इसको जीएसटी के दायरे में लाया जाए और महंगाई को कम करने के लिए उपाय किए जाएं ,किसानों के खाद बीज के मूल्य दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं उस पर लगाम लगाई जाए, कीटनाशक दवाई महंगी होती जा रही हैं जिससे किसानों की लागत ज्यादा हो रही है आमदनी कम किसानों को खेती में भारी नुकसान हो रहा है किसान पलायन कर रहे हैं और दूसरे शहरों में मजदूरी करने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बहुत कम है किसान परेशान हैं उचित सप्लाई कराई जाए और कृषि के लिए उपयोग में लाने वाली बिजली बिल माफ किए जाएं, समान शिक्षा लागू की जाए गरीब हो या धनवान सबको शिक्षा एक समान हो, बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया यह है उनका संवैधानिक अधिकार है, ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं की मौत हो रही है उनकी खाने के लिए भूसा और चारा नहीं मिलना है इसकी उचित व्यवस्था कराई जाए ,छोटे ,मझोले, किसानों, दुकानदारों और व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली बिल माफ किए जाएं ,8 जुलाई 2023 को एक मजदूर कालीचरण प्रजापति जो मजदूरी के लिए निकला था उसको आवारा सांड ने मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई उसके परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाए आदि lमौके पर उपस्थित रहे -आरडी फौजी मंडल उपाध्यक्ष, इंजीनियर बिहारीलाल जिला सलाहकार, शिवकुमार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अजय कोस्टा, पुष्पेंद्र कुशवाहा निमोनिया जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती आशा लता, फूलवती, इंदिरा यादव, श्रीमती ऊषा, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती गोमती, श्रीमती रानू, श्रीमती सुमन, कुमारी रिबी, कुमारी रोशनी, कुमारी हेमा, रोहित, मनोहर लाल, धर्मेंद्र, जितेंद्र कुमार और कैलाश नारायण जिला मीडिया प्रभारी झांसी आदि।
Contact This News Publisher