जौनपुर : ब्लाकों में लगेंगे ऑटोमेटिक रेनगेज स्टेशन व ऑटोमेटिक मौसम स्टेशन।
जौनपुर जिले के सभी ब्लॉकों में बारिश का आकलन करने के लिए वर्षा मापी यंत्र (ऑटोमेटिक रेनगेज) लगाए जाएंगे, साथ ही मौसम की जांच के लिए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके लिए राजस्व विभाग की तरफ से राहत आयुक्त का पत्र भी प्राप्त हो गया है। जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर भूमि चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही तहसीलों में दो वर्षा मापी यंत्र लगाए जाएंगे। अभी तक बदलापुर व शाहगंज तहसील ने भूमि चिन्हित करके भेजा है।
शासन से भेजे गए पत्र के क्रम में जनपद में मौसम पूर्व चेतावनी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं ऑटोमेटिक रेनगेज स्थापित किए जाने हैं। सभी तहसीलों में वर्तमान में पहले से ही वर्षा मापी यंत्र है। ब्लाकों में न होने से बारिश का सही आंकड़ा नहीं मिल पाता है। प्रत्येक तहसील में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाए जाने के लिए प्रत्येक तहसील में दो जगह पर 10 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा दो स्थल चिन्हित करना है। इसी तरह ऑटोमेटिक रेनगेज के लिए प्रत्येक ब्लॉक में पांच मीटर लंबा व पांच मीटर चौड़ा चार स्थल चिन्हित करके देना है। इसके बाद इसको जिला प्रशासन की तरफ से राहत आयुक्त कार्यालय के गूगल शीट भेजा जाना है। शासन स्तर से टेंडर कराकर चाहे मशीन भेजकर वहां मशीनें लगाई जाएंगी। बदलापुर तहसील से उमराखुर्द गांव व शाहगंज तहसील से मजडीहा, सफीपुर गांव में भूमि चिन्हित करके दी गई है।
ब्लाॅकों में एक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन व एक ऑटोमेटिक रेनगेज लगाए जाएंगे। इससे मौसम के हालात व बारिश का सही आकलन किया जा सकेगा। साथ ही तहसीलों के लिए दो ऑटोमेटिक रेनगेज लगाए जाएंगे। तहसीलों में पहले से एक मशीनें लगी हुई हैं। – राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व।
Contact This News Publisher