नई दिल्ली. देश के हुनरमंद बच्चों से दर्शकों का परिचय करा रहे News18- Byju’s Young Genius सीरीज में इस बार आपकी मुलाकात स्टीवन सैम्युल से होने जा रही है. स्टीवन को दुनिया के सबसे छोटा और सबसे तेजरफ्तार से ड्रम (Youngest Drummer) बजाने वाला बच्चा माना जाता है. स्टीवन केवल ड्रम ही नहीं कई खास इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं, लेकिन वो कहते हैं कि उन्हें महारत ड्रम बजाने में हासिल है. यह एपिसोड 30 जनवरी को टेलीकास्ट होगा.
स्टीवन सैम्युल की म्यूजिक के प्रति इतनी दीवानगी कि महज 12 साल की उम्र में ही अपना बैंड तैयार कर लिया. लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से ग्रेड-8 ड्रम की परीक्षा पूरी करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के हैं, जिनका रिकॉर्ड स्कोर 91/100 है. इतना ही नहीं 14 साल की उम्र में ही स्टीवन बड़ी म्यूजिक कंपनी के ब्रैंड एम्बैसडर भी हैं. वे ड्रम के खासे शौकीन हैं.
Contact This News Publisher