कासगंज जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर अंतरा इंजेक्शन दिवस मनाया गया। एचआरपी दिवस पर174 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमे17एचआरपी पाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के अंतरा इंजेक्शन भी लगाए गए। आयरन की गोली वितरण का वितरण भी किया। डा.मारुती ने गर्भवतियों को कोरोना के बढ़ते संक्र्रमण से खास ख्याल रखने को कहा। मास्क व साफ-सफाई, दो गज की दूरी का ख्याल रखे। इस दिवस पर महिलाओं को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन, अंतरा’ की सेवा प्रदान की गई । कार्यक्रम में 177 इंजेक्शन लगाए गए। पी पी आई सीयू डी17आई, सीयूडी15, छाया 164, कंडोम 569
कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि वह अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए क्या-क्या उपाय अपना सकती हैं। इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अंतराल रखना ज्यादा आसान है। यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.अविनाश कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान परिवार नियोजन को गति देने के उद्देश्य से इस विशेष दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन के बारे में महिला लाभार्थियों को जागरुक करना है। इसका लाभ प्रदान करना है। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह, डा. मारुती, परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट राज तोमर, काउंसलर पूनम सक्सेना व स्टॉफ मौजूद रहा।
——————–
टोल फ्री नंबर पर ले सकते जानकारी
-महिलाएं अंतरा केयर लाइन पर भी जानकारी ले सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं। वह टोल फ्री नंबर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी हर समस्या की उचित सलाह परार्मशदाता से आसानी से मिल जाती है।
अंतरा इंजेक्शन लगवाते ही महिला की अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 पर अपने को पंजीकृत करवाना जरूरी है। परिवार नियोजन द्वारा अनचाहे गर्भ और गर्भ से संबंधित जटिलताओं को कम करने से 30 फीसदी मातृ मृत्यु कम हो सकती है।