कासगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान संपंन कराने के लिए की गई शिक्षकों की तैनाती में गडबड़ी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। इस मामले में शिक्षकों द्वारा डीएम से शिकायत की गई है और तैनाती में सुधार करने की मांग की है।
अब तक जनपद में हुए विधानसभा, लोकसभा तथा पंचायत चुनावों में जो कार्मिक पीठासीन अधिकारी बनते आये हैं, उन्हें इस बार मतदान अधिकारी द्वितीय नियुक्त किया गया है। जिससे शिक्षक अपमानित महसूस कर रहे हैं। शिक्षक श्रवण कुशवाहा का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग की स्पष्ट गाइड लाइन है कि ग्रेड पे 4600 से 5400 तक के कार्मिक पीठासीन अधिकारी, ग्रेड पे 1900 से 4200 तक के कार्मिक मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय तथा ग्रेड पे 1800 के कार्मिकों को मतदान अधिकारी तृतीय नियुक्त किया जाय, लेकिन जनपद में ड्यूटी लगाने के दौरान कतई ध्यान नहीं दिया गया है। शिक्षक नरेन्द्र सिंह यादव, मोहम्मद निजामुदीन समेत अन्य तमाम शिक्षकों ने डीएम से जनपद स्तर पर इस कमी को सही कराने की मांग की है।