दिल्ली । सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन (अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ, भारत) अपने चार साल के द्रुतगामी यात्रा करते हुए उस मुकाम पर आ पहुँचा है जो जहाँ समाज के निर्बल वर्गों का सामाजिक सुरक्षा, सहयोग और सेवा का इतिहास लिखेगा वही विभिन्न माध्यमों से समाज के विभिन्न वर्गों के लिए बेरोजगारी की जटिल समस्या दूर कर रोजगार से भी संतृप्त करेगा साथ ही देश भर के पत्रकारों के लिए पत्रकार हितों की रक्षा करने मे भी अव्वल होगा महासंगठन तमाम गैर सरकारी और सरकारी संस्थाओं के साथ मिल समाजहित मे पूर्ण सहयोग करेगा सरकार द्वारा विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को फलीभूत करने मे महती भूमिका भी अदा करेगा।
उक्त बातें सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान ब्यक्त करते हुए बताया कि देश के सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर जनकल्याण के कार्यों मे भी सहयोग करेगा भारत सरकार सहित तमाम दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए महासंगठन कृत संकल्पित है सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर सभी स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग करेगा देश मे गरीबी अशिक्षा और बेरोजगारी की समस्याओं का दूर करने के लिए भी कार्य करेगा गैरसरकारी और सरकारी उपक्रमों के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करेगा बेरोजगारी भी दूर हो और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का उन्नति हो इस पर महत्वपूर्ण कार्य भी महासंगठन फलीभूत करेगा। देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के शमन ,बचाव और सहायता के त्रिवेणी संकल्प को भी आगे बढाएगा महासंगठन देश का एक प्रतिष्ठित गैर लाभकारी सामाजिक संगठन के रुप मे तेजी से पूरे देश मे,समाज मे स्थापित हो रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महासंगठन मे प्रान्तीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के जो पदाधिकारी पिछले चार सालों मे महासंगठन की कसौटियों पर शुन्य रहें हैं उन्हे हटाकर योग्य कर्मठशील पदाधिकारियों का मनोनयन किया जायेगा क्योंकि महासंगठन के उपर महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी है जो अकर्मण्य लोग नही कर सकते क्योंकि समाजहित, राष्ट्रहित और पत्रकारहित का हमारा त्रिवेणी सिद्धांत महत्वपूर्ण है इसलिए योग्य कर्मठशील पदाधिकारियों और सदस्यों की आवश्यकता अति महत्वपूर्ण है।