यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना की पुलिस द्वारा आज दिनांक 14/10/2023 दिन शनिवार को महिला आरक्षी एवं नगर के पी० के० एस० पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा साथ- साथ रैली निकालकर सरकार की महत्वकांछी योजना ‘ मिशन शक्ति योजना’ के तहत लोगों को खासकर बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया। चट्टी- चौराहों पर छात्राओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया। महिला आरक्षी एवं छात्राओं ने मिशन शक्ति योजना का पम्पलेट बांटकर लोगों को पुलिस सहायता नम्बरों 112 व 1090 के बारे मे जानकारी दिया । रैली मे पुलिस की गुब्बारों से सजी हुई गाडियां सायरन बजाती हुई साथ- साथ चल रहीं थी। रैली मे चौकी प्रभारी सरसेना मनीष त्रिपाठी, उ० नि ० सूरज प्रसाद, उ० नि० राहुल कुमार,आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।
Contact This News Publisher