नई दिल्ली. इन दिनों छोटे बच्चों का कंप्यूटर (Computer) और मोबाइल (Mobile) के प्रति रुझान रखना आम बात है. हालांकि ज्यादातर छोटे बच्चे इनका इस्तेमाल गेमिंग के लिए ही करते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के अनुब्रत सरकार की बात अलग है. सरकार 30 जनवरी को टेलीकॉस्ट होने जा रहे News18- Byju’s Young Genius के तीसरे एपिसोड में नजर आएंगे. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले सरकार ने छोटी उम्र में ही कोडिंग (Coding) की बारीकियां सीखकर कई शानदार ऐप्स तैयार कर दिए हैं.
वंडर किड अनुब्रत सरकार पश्चिम बंगाल के छोटे से शहर अलीद्वारपुर से आते हैं. उन्होंने अब तक 7 शानदार ऐप्स तैयार किए हैं. खास बात है कि प्ले स्टोर की पॉपुलर ऐप ‘मीट’ के डेवलपर भी सरकार ही हैं. उन्होंने कोडिंग जैसी जटिल चीज को भी बगैर किसी एक्सपर्ट की मदद से सीखा है. सरकार ने अपने अंदर यह हुनर लाइब्रेरी की किताबें और ऑनलाइन क्लासेज के जरिए लिया. वो क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले को अपनी प्रेरणा बताते हैं
Contact This News Publisher