बिलासपुर, 13 अप्रैल 2021/मेसर्स महावीर कोल वाशरीज प्राईवेट लिमिटेड ग्राम खरगहनी, पथर्रा, तहसील-कोटा जिला बिलासपुर द्वारा कुल क्षेत्रफल 11.62 हेक्टेयर में प्रस्तावित कोल वाशरी क्षमता 0.96 मिलियन टन प्रतिवर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 19 अपै्रल 2021 को दोपहर 12 बजे ग्राम पथर्रा के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में आयोजित होना था।
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 प्रभावशील एवं लाकडाउन होने के कारण उक्त लोक सुनवाई स्थगित किया जाता है।
उक्त लोक सुनवाई आयोजन हेतु आगामी तिथि निर्धारित की जायेगी।