पुर्व जिलाधिकारी की मंसा पर फिरा पानी नहीं हो पाया तालाब का कायाकल्प
जौनपुर (खुटहन) 5 जनवरी
तीन वर्ष पहले पुर्व ग्राम प्रधान समरनाथ यादव के कार्यकाल में दरना गाँव के मुख्य चौराहे रामापुर के पास मौजूद तालाब के सुंदरीकरण के लिए लगभग पंद्रह लाख रुपये निकाल लिये गयें लेकिन तीन वर्ष बाद भी तालाब का सुंदरीकरण नहीं हो सका
जबकि उसका उदघाटन पुर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जी के द्वारा हुआ था तालाब के चारों तरफ गंदगी व कुडे का ढेर लगा है सवाल उठता है आखिर इतनी बड़ी धनराशि का क्या हुआ
अगर कार्य जमीन पर नहीं हुआ तो क्या पैसों का बंदरबांट कर लिया गया इस तालाब का विडियो भी सोशल मिडिया पर खुब वायरल हुआ शिकायतें भी हुई लेकिन जिम्मेदारों द्वारा सभी शिकायती पत्रों को कुडे के ढेर में फेक दिया गया आज भी अधुरा तालाब अपने नाम पर हुये लुट की कहानी बयां कर रहा है और अपने अस्तित्व को तरस रहा है